200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ी युवती, पुलिस ने उतारा नीचे
200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ी युवती, पुलिस ने उतारा नीचे
Share:

आजकल अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह उज्जैन का है. इस मामले में शहर में बीते गुरुवार को शोले फिल्म के वीरू की तर्ज पर एक युवती करीब 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई और नीचे खड़े परिजनों को आत्महत्या करने की धमकी देने लगी.

इस मामले में बताया गया है कि उसकी मांग थी कि, ''वह जिस लड़के से प्यार करती है, उसके मां-बाप विवाह के लिए तैयार नहीं है. अगर उसी से विवाह नहीं किया तो कूदकर जान दे देगी.'' इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक मोबाइल टॉवर पर चढऩे की जानकारी मिलते ही परिजन सहित क्षेत्र के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवती को समझाने का बहुत प्रयास किया.

वहीं इस मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और पुलिस के अनुसार, शंकरपुर स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ी युवती का नाम ज्योति पुत्री रघुनाथ बंजारा है. वहीं उन्होंने बताया कि बहुत समझाने के बाद वह टॉवर से उतरी और पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है क्योंकि इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं.

घरवालों ने पुत्र के ससुरालवालों पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

5 लोगों की हत्या कर काट दिए 3 युवकों के प्राइवेट पार्ट, जांच में जुटी पुलिस

पिता को लगा सो रही है बेटी लेकिन चादर हटाई तो देखकर उड़ गए होश...

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -