FAKE है इंदौर में लॉकडाउन की खबर, कलेक्टर मनीष सिंह ने कही यह बात
FAKE है इंदौर में लॉकडाउन की खबर, कलेक्टर मनीष सिंह ने कही यह बात
Share:

इंदौर: MP में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. यहाँ दिन पर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में इंदौर और भोपाल में सख्ती अधिक कर दी गई है. यहाँ सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं इसके चलते यहाँ बीते बुधवार से नाइट कर्फ्यू भी लग चुका है. नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी बीते गुरुवार को एमपी में 900 से ज्यादा मरीज मिले हैं। वैसे इस समय भोपाल और इंदौर में लॉकडाउन लगाने जैसी खबरें भी तेज चल रहीं हैं लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है. कुछ ही समय पहले यह खबर आई है कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगेगा।

ऐसे में अब मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि 'मैंने किसी अखबार में पढ़ा है कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा। अखबार के अनुसार यह बातें मैंने कही है।' जी हाँ, एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा, 'मास्क नहीं लगाकर बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर कोई भी इस कार्रवाई का विरोध करेगा तो उसे धारा 151 के तहत जेल भेजा जाएगा। अभी महाराष्ट्र की ओर से इंदौर आने वाली ट्रेनों में कोरोना टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए वे रेलवे विभाग से चर्चा करेंगे। जिले में 70 शासकीय और 70 निजी हॉस्पिटलों में कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है। लोग 1075 पर अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर की जानकारी ले सकते हैं।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'वर्तमान हालात में वैक्सीन और मास्क बहुत महत्वपूर्ण हैं। मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सीधे उठाकर जेल में डालेंगे। हम अब लापरवाही बरतने वाले लोगों को किसी कीमत पर नहीं छोंड़ेंगे। अभी लॉकडाउन जैसी कोई बात नहीं है। यह के लोग खुद ही नियमों का पालन करते हैं।'

सपा कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने दिया जीत का मंत्र, बोले- भाजपा की हर बात की काट तैयार रखें

शक्कर लेने दूकान गई नाबालिग के साथ छत पर ले जाकर दुष्कर्म, आरोपी फरार

आज ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग में लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स इन 1

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -