राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रं स्थान कौनसा हैं?
राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रं स्थान कौनसा हैं?
Share:

Q. 01 राजस्थान में 7 संभाग हैं, बताइये सबसे अधिक जिले किस संभाग में हैं?
Ans.- जोधपुर

Q. 02 राजस्थान से कितने राज्यों की सीमा लगती हैं?
Ans.- 5 राज्यों

Q. 03 राजस्थान राज्य का सर्वाधिक साक्षर जिला कौनसा हैं?
Ans.- कोटा

Q. 04 राज्य का प्रथम संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला कौनसा हैं?
Ans.- डंूगरपुर

Q. 05 राज्य का सबसे कम साक्षर जिला कौनसा हैं?
Ans.- बांसवाड़ा

Q. 06 जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान हैं?
Ans.- 8 वाँ

Q. 07 राजस्थान का सबसे ऊँचा पर्वत षिखर गुरू षिखर की लम्बाई कितनी हैं?
Ans.- 107 मी.

Q. 08 राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौनसा हैं?
Ans.- गंगानगर

Q. 09 राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा हैं?
Ans.- झालावाड़

Q. 10 राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रं स्थान कौनसा हैं?
Ans.- माउण्ट आबू

Q. 11 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिषत कितना हैं?
Ans.- 17.9 व 12.44


Q. 12 राजस्थान का कौनसा जिला अति-आर्द्रं जलवायु प्रदेष में स्थित हैं?
Ans.- बाँसवाड़ा

Q. 13 राजस्थान के पष्चिमी भागों में अत्यधिक उच्च तापमान का क्या कारण हैं?
Ans.- रेतीली भूमी

Q. 14 मरूस्थलीकरण होने का राजस्थान में मुख्य कारण हैं?
Ans.- वनस्पति का क्षय

Q. 15 कर्नल जैम्स टॉड ने किस पर्वत षिखर को ‘सन्तों का षिखर’ से सम्बोधित किया हैं?
Ans.- गुरू षिखर

Q. 16 अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली द्वारा बीच से विभाजित हैं?
Ans.- लूनी और बनास

Q. 17 राजस्थान का वह कौनसा जिला हैं, जो आजादी से पहले ब्रिटिष शासन के अधीन थें?
Ans.- अजमेर-मेरवाड़ा

Q. 18 टैथिस सागर के अवषेष वर्तमान में कहाँ पाये जाते हैं?
Ans.- सांभर

Q. 19 राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों के द्वारा की गई वे राज्य कौनसे हैं?
Ans.- राजस्थान और पष्चिम बंगाल

Q. 740 राजस्थानी भाषा की उत्पत्ति काल हैं?
Ans.- 11वीं सदी

फूलबाई माता का मंदिर किस जिले में स्थित हैं?

बागड़ मेला राजस्थान के किस जिले में लगता हैं?

प्रतिव्यक्ति शक्ति ऊर्जा की खपत में कौनसा देश प्रथम हैं?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -