जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - लाल किला बनाने में कितना समय लगा था?
जवाब 1 - लाल किला बनाने में 10 साल का समय लगा था. जानकारी के अनुसार, 1638 में लाल किले का निर्माण शुरू हुओ, जो 1648 में पूरा हुआ.
सवाल 2 - भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 2 - भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.
सवाल 3 - भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब 3 - भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.
सवाल 4 - मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब 4 - मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.
सवाल 5 - भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब 5 - शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.
सवाल 6 - टीवी का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 6 - टीवी का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया था.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर कौन है?
जवाब 7 - दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा है, जिसकी उम्र 8 साल थी. इस उम्र में उसने 3 बच्चों को कत्ल कर दिया था, जिसमें उसकी छोटी बहन भी शामिल थी.
सवाल 8 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 8 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 9 - किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 9 - इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.
हवाई जहाज 1 घंटे में कितनी दूरी तय करता है?