उलटे सर का गेंदबाज पॉल एडम्स
उलटे सर का गेंदबाज पॉल एडम्स
Share:

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज हम लेकर आये हैं, एक नई और रोचक जानकारी. ये जानकारी गेंदबाज़ों के बॉलिंग एक्शन को लेकर हैं. आपने देखा होगा कि गेंदबाज़ अपने रन अप से दौड़कर आता हैं, और क्रीज़ के पास से उछल कर, हाथ घुमाकर गेंद फेंकता हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहें हैं, एक ऐसे गेंदबाज़ के बारे में जो सर उल्टा कर के गेंदबाज़ी किया करता था. हम बात कर रहे हैं, साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज़ पॉल एडम्स की जिनका आज 41 वां जन्मदिन हैं. पॉल एडम्स अपनी अजीब गेंदबाज़ी एक्शन के लिए ज्यादा मशहूर रहे हैं. वे बॉल डालते समय अपने सर को पूरा उल्टा कर लेते थे.

पॉल ने 45 टेस्‍ट में 134 विकेट अपने नाम किए, वहीं वनडे में उनके नाम 24 मैचों में 29 विकेट दर्ज हैं, ऐसे ही न्यूज़ीलैंड के एक मध्यम तेज़ गेंदबाज़ क्रिस हैरिस जो बॉल डालते टाइम अपना हाथ अपने सर पर से घुमाते हुए लाते थे. वे नूज़ीलैण्ड के पहले ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने 250 वन डे खेले हैं, और उसमे उन्होंने 203 विकेट हासिल किये हैं. गेंदबाज़ी एक्शन की बात हो और पाकिस्तानी फिरकी गेंदबाज़ अब्दुल कादिर का नाम न हो, ये कैसे हो सकता हैं. अब्दुल कादिर रन अप ही टेढ़ा भागते हुए लेते थे, ताकि बल्लेबाज़ को उनकी गेंद समझ न आये, इसी वजह से कादिर को 67 टेस्ट में 236 विकेट मिलें हैं.    

श्रीलंकन तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा पर कई बार उनके गेंदबाज़ी एक्शन के लिए सवाल भी उठे हैं. कई बार उनपर थ्रो गेंदबाज़ होने के आरोप लगे हैं. बाल करते समय उनका हाथ टेढ़ा रहता था. पॉल एडम्स की तरह ही आई.पी.एल में शिविल कौशिक भी बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज़ हैं जो गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे. वे गेंद डालते समय अपनी कमर को पूरी झुका लेते थे.  

पाक को हरा भारत ने दूसरी बार जीता ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप

U-19 विश्व कप: इंग्लैंड ने कनाडा को 282 रनों से हराया

बांग्लादेश ने श्रीलंका पर दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -