मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी, तमिलनाड़ु में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी, तमिलनाड़ु में हो सकती है भारी बारिश
Share:

चेन्नई : पिछले कई दिनों से भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में फँसे तमिलनाडु पर फिर एक बार महासंकट गहराने वाला है। मौसम विभाग ने चेन्नई व 6 अन्य जगहों पर बारिश की चेतावनी दी है। इसमें कांचीपुरम, नागापत्तीनम जिले शामिल है। इसके अलावा पुडुच्चेरी को भी जलमग्न होने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से ही राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टी की ऐलान कर दिया है। इसी कारण आज चेन्नई में स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। तमिलनाडु में कई दिनों से बार-बार आ रही बाढ़ से अब तक 122 लोगो की मौत हो गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री जयललिता ने पीड़ितों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मरने वालो की ज्यादातर संख्या कांचीपुरम व चेन्नई से है।

जयललिता ने इस संबंध में केंद्र से भी मदद की गुहार लगाई है। जिस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हामी भरी है और मदद का आश्वासन दिया है। लेकिन इससे पहले केंद्र की एक टीम हालात का जायजा लेगी और रिपोर्ट केंद्र को सौपेंगी। इसके बाद ही आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -