पटना : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. आज जहाँ NDA में सीटों के बटवारे को सहमती बन गई है. वहीं आज हैदराबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी पार्टी AIMIM के बिहार चुनाव में हिस्सा लेने की घोषणा की. मुस्लिम बहुल इलाकों में लड़ेंगे चुनाव ओवैसी ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र को चुनाव लड़ रही हर बड़ी पार्टियों ने नजरअंदाज किया है, इसलिए अब उनकी पार्टी सीमांचल क्षेत्र से बिहार चुनाव में उतारेगी. हालांकि ओवैसी ने अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
AIMIM के बिहार चुनाव में हिस्सा लेने से कई पार्टियों का गणित बिगड़ सकता है. अगर AIMIM चुनाव में उतरती है तो मुस्लिम वोट बट जाएंगे. जिसका सीधा फायदा भाजपा को होगा. AIMIM के मैदान में उतरने से लालू-नीतीश गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है.