फेन्स को अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी-कोहली
फेन्स को अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी-कोहली
Share:

दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां कहा कि इंग्लैंड और भारत के बिच शुरू होने वाले लंबे दौरे में फेन्स को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कोहली ने कहा जोस बटलर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और कोहली को लगता है कि इस लीग से उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिलेगी.    
       
कोहली ने इंग्लैंड में कहा, ‘‘ आईपीएल से दोनों टीमों के बीच रिश्ते बेहतर बने हैं मुझे लगता है कि क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में कम खेलते थे इसलिए उनके बीच इस तरह की जान पहचान नहीं रही या इतनी करीबी नहीं हो पाई जैसी कि हमारी अन्य टीमों के खिलाड़ियों के साथ है. ’’ कोहली ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता था और इसलिए उनके साथ बात नहीं करता था. इस साल हालांकि यह बैरियर काफी हद तक टूट गये हैं. मैंने सुना है कि कई खिलाड़ी इसमें खेलना चाहते हैं. यह बहुत अच्छी लीग है. जोस बटलर ने भी कहा था कि इससे उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिली. ’’      

भारतीय कप्तान कोहली बटलर की हाल की सफलता से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ जोस जिस तरह से खेल रहा है उससे मैं हैरान नहीं हूं. हम पहले भी उनकी क्षमता से अवगत थे. इस साल उन्हें राजस्थान रायल्स की तरफ से अधिक मैच खेलने को मिले और उन्हें शीर्ष क्रम में अपनी भूमिका का पूरा मजा लिया ’’ 

द ग्रेट खली के रेसलिंग इवेंट पर सियासत शुरू

बॉल टैंपरिंग पर फाफ डु प्लेसिस का ICC को मशवरा

जिसे कहा था कभी नहीं बन सकता क्रिकेटर आज टीम इंडिया में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -