जेल से डरकर माल्या बोला,  मुझसे पैसे क्यों नहीं ले रहे ?
जेल से डरकर माल्या बोला, मुझसे पैसे क्यों नहीं ले रहे ?
Share:

नई दिल्ली: भारतीय बैंकों के हजारों करोड़ रुपए डकारने कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को कई ट्वीट कर एक बार फिर बैंकों की बकाया राशि की भुगतान की बात दोहराई। लोकसभा में बुधवार को पीएम मोदी के भाषण की प्रतिक्रिया में माल्या की यह बात कही  है। माल्या ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'बुधवार को संसद में दिए गए पीएम मोदी के भाषण को मैंने सुना। वे निश्चित तौर पर एक बेहद ही वाकपटु वक्ता हैं। भाषण में उन्होंने 9,000 करोड़ रुपए लेकर भागने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का जिक्र किया। प्रेस में कही-सुनी गई बातों से मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि उनका संकेत मेरी तरफ था।' 

सिंधु ने जीत के साथ किया सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि, 'मैं आदरपूर्वक पूछना चाहता हूं कि जब मैं पैसे देने की बात पहले ही कर चुका हूं, फिर प्रधानमंत्री मोदी अपने बैंकों को मुझसे पैसे वसूलने का निर्देश क्यों नहीं दे रहे हैं, ताकि वे किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए ऋण की पूरी वसूली का दावा तो कर सकें।' भगोड़े कारोबारी माल्या ने कहा है कि, 'बकाये के भुगतान का प्रस्ताव मैं कर्नाटक उच्च न्यायालय में कर चुका हूं। इसे हलके में नहीं लिया जा सकता। यह पूरी तरह  गंभीर और ईमानदार पेशकश है। पता नहीं बैंक क्यों किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए पैसे नहीं वसूल रहे हैं।' 

आरबीआई ने चार गवर्नमेंट बैंकों पर ठोंका पांच करोड़ का जुर्माना

विजय माल्या ने कहा है कि, 'मुझे मीडिया में किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ED)के उस दावे के बारे में बात करते हुए बहुत पीड़ा हो रही है, जिसमें कहा गया कि मैंने अपनी संपत्ति छिपाई थी! अगर अपनी संपत्ति छिपाई होती, तो करीब 14,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मैंने अदालत में खुले तौर पर कैसे रखा? लोगों में शर्मनाक तरीके से गुमराह किया गया।' 

खबरें और भी:-

अजमेर में आयोजित सेवादल की बैठक में राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

260 पदों पर नौकरी, 12वीं पास को 2 लाख रु वेतन

गुरूवार को डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -