CJI डीवाई चंद्रचूड़ के मुरीद हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, ब्रिटेन में जमकर की तारीफ
CJI डीवाई चंद्रचूड़ के मुरीद हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, ब्रिटेन में जमकर की तारीफ
Share:

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की जमकर तारीफ की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश की अदालतें लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और उनका नेतृत्व एक प्रतिभाशाली व्यक्ति कर रहे हैं। धनखड़ ने शनिवार (6 मई, 2023) को ब्रिटेन में कहा कि, 'भारत की तरह और कहां ज्यूडिशरी शामिल है? इस समय हमारे पास भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में एक प्रबुद्ध आत्मा है। एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास अनुभव, प्रतिबद्धता और जुनून है। उनके आदेशों को देखें, जिनसे एक सामान्य व्यक्ति को भी राहत मिलने में देरी नहीं लगती है।' 

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने आगे कहा कि, 'भारत में अब हमारे पास एक इकोसिस्टम है। आप कोई भी हो सकते हैं, मगर आप कानून के प्रति जवाबदेह हैं। कोई भी कानून की पहुंच से बाहर नहीं है और किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हमारे पास एक मजबूत ज्यूडिशियल सिस्टम है। और इस वक़्त, ज्यूडिशियल सिस्टम का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो हर लिहाज से इसके योग्य है।'

बता दें कि, उपराष्ट्रपति धनखड़ लंदन में प्रवासी भारतीयों के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। हालांकि, कुछ समय पहले शीर्ष अदालत पर अपने बयान को लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ सुर्ख़ियों में आ गए थे। उन्होंने शीर्ष अदालत की तरफ से 2015 में NJAC अधिनियम निरस्त किए जाने को लेकर टिप्पण की थी। उन्होंने कहा था कि विश्व में ऐसा कहीं नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि संसद के बनाए कानून को किसी और संस्था की तरफ से अमान्य किया जाना प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है।

'सब जानते हैं, AAP देश में एकलौती 'ईमानदार' पार्टी..', शराब घोटाले को लेकर केंद्र पर बरसते हुए बोले CM केजरीवाल

पाकिस्तान जेल की हालत बदहाल, एक भारतीय कैदी ने तोड़ा दम, अब रिहा करेगा 199 भारतीय मछुआरे

बागेश्वर सरकार को रोकने के लिए तेजप्रताप यादव की टीम तैयार! DSS का पुनर्गठन कर खुद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -