भूख से बिलखते अरबपतियों का देश, वेनेज़ुएला
भूख से बिलखते अरबपतियों का देश, वेनेज़ुएला
Share:

अगर आपके पास करोड़ों रूपए हों अऊर फिर आपसे पूछा जाए कि क्या जीवनयापन करने में आपको कोई परेशानी है ? तो शायद आप ना में ही जवाब देंगे. लेकिन आज हम आपको जिस देश के बारे में बताने जा रहे हैं, यहाँ के लोग करोड़पति होते हुए भी भूख से बिलख रहे हैं. जी हाँ, आपने सही पढ़ा, ये हक़ीक़त है कॉस्मेटिक पर विश्व में सबसे ज्यादा खर्च करने वाले देश वेनेज़ुएला की.

पाकिस्तान चुनाव: पाक मीडिया की नज़र में

दरअसल, वेनेजुएला विश्व में सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है, लेकिन पिछले कुछ समय से अमेरिका और अन्य देशों के प्रतिबंधों के चलते जब तमाम देशों ने उससे तेल लेना बंद कर दिया तो उसकी इकोनॉमी एकदम बैठ गई. जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ा है. हालत ये हो गए हैं कि अब लोग भूक मिटने के लिए सरेआम जानवर मारकर घर ले जा रहे हैं, दुकानों पर डाका डाल रहे हैं और रोज़ाना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है. आइये कुछ बिंदुओं में आपको दिखते हैं वेनेज़ुएला की सच्चाई, के वहां के लोग कैसे जीवन यापन कर रहे हैं.

जेल से नवाज़ की आवाज़, चोरी का जनादेश कमजोर करेगा देश

बाल काटने के एवज में नाई अंडे और केले ले रहा है.

कैब सर्विस लेने के लिए सिगरेट का डब्बा देना पड़ रहा है
रेस्टोरेंट खाना खिलाने के बदले पेपर लिया जा रहा है 
इस साल वेनेज़ुएला के 5 लाख लोग विदेश जा चुके हैं
10 लाख से अधिक लोग कोलंबिया में रह रहे हैं.
 82 फीसदी निवासी गरीबी में जी रहे हैं

यहाँ पेट्रोल का दाम 50 पैसे प्रति लीटर है, लेकिन अन्य चीज़ों के दाम देखिए.

खाना मिड रेंज रेस्तरां में (दो लोगों के लिए) - 27 डॉलर 
पानी की बोतल -0.31डॉलर
विदेशी बियर - 02.00 डॉलर
दूध (एक लीटर) -1.01 डॉलर 
चावल एक किलो- 1.41 डॉलर
सेब एक किलो -3.68 डॉलर
टमाटर एक किलो- 1.12 डॉलर

ब्रिक्स 2018: अफ्रीकी देशों की मदद के लिए तत्पर भारत- पीएम मोदी

वेनेज़ुएला की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां की मुद्रा बोलीवर एक डॉलर की कीमत 35 लाख बोलिवर के बराबर हो गई है. 

खबरें और भी:-

बाइबिल के अनुसार, धरती के विनाश का संकेत है चंद्रग्रहण

बीजिंग: भारतीय दूतावास के बाहर धमाका करने वाला गिरफ्तार

चुनाव जीतते ही इमरान को याद आया चीन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -