कोरोना को लेकर उत्तराखंड से राहत भरी खबर, 60 फीसद से ऊपर पहुंचा रिकवरी रेट
कोरोना को लेकर उत्तराखंड से राहत भरी खबर, 60 फीसद से ऊपर पहुंचा रिकवरी रेट
Share:

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर सामने आई है, दरअसल, राज्य में रिकवरी रेट अब 60 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गया है. अब तक राज्य में 1 हजार 8 सौ 36 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें 1135 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में अब तक 24 कोरोना संक्रमितों की जान भी जा चुकी है.

सोमवार दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, उत्तराखंड में कोरोना के 668 सक्रीय मामले हैं. 24.65 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. वहीं, रिकवरी रेट 61.82 फीसद चल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आज 17 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और 1021 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना की जांच के लिए और 1229 नमूने भेजे गए हैं. उत्तराखंड में अभी-भी 4686 सैंपल्स की रिपोर्ट आना शेष है. राज्य में अब तक 38,643 नमूनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

देहरादून जिला प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां से अब तक 475 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, नैनीताल-338, टिहरी गढ़वाल-294, हरिद्वार-209, उधम सिंह नगर-114, अल्मोड़ा-75, पौड़ी-65, पिथौरागढ़-53, चंपावत-48, रुद्रप्रयाग-46, चमोली-44, बागेश्वर-42, उत्तरकाशी-33 कोरोना केस पाए गए हैं.

सेविंग करना है बहुत जरूरी, इन तरीकों को अपनाकर होगी बचत

इस गोल्ड स्कीम से हर निवेशक को मिल सकता है जबरदस्त मुनाफा

मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करने के लिए किया जाने वाला है ये काम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -