लखनऊ में कोरोना का विस्फोट, एक ही दिन में मिले 310 नए केस
लखनऊ में कोरोना का विस्फोट, एक ही दिन में मिले 310 नए केस
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। लोग लगातार वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। वायरस हर उम्र के लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। गुरुवार को 300 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कानपुर रोड स्थित लोकबन्धु अस्पताल में दो डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले KGMU के चार रेजिडेंट और एक नियमित डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। गोमतीनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में 30 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारी संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को 310 लोगों में संक्रमण मिल चूका है। इनमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। बड़ी तादाद में विदेश से फिर दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे लोगों में संक्रमण पाया गया है।

बता दें कि गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के Omicron वैरिएंट के कुल 2630 केस मिले हैं। इनमें से 995 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। यह वैरिएंट भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले दर्ज हो चुके हैं तो वहीं 465 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है।

पीएम मोदी शुक्रवार को कोलकाता में दूसरे सीएनसीआई परिसर का उद्घाटन करेंगे

सूरत हादसा: नाले में किसने और क्यों डाला केमिकल ? जिससे हो गई 6 मजदूरों की मौत

दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में भीषण आग, 56 दुकानें जलकर ख़ाक.. करोड़ों का नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -