हसन कादरी ने भी बनाया है बुलंदशहर में बेगम की याद में ताजमहल
हसन कादरी ने भी बनाया है बुलंदशहर में बेगम की याद में ताजमहल
Share:

बुलंदशहर. उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के निवासी फैजुल हसन कादरी ने भी अपनी मरहूम बेगम तजुम्मली की याद में एक ताजमहल बनाया है जो की आजकल चर्चाओ में छाया हुआ है.खबर के अनुसार जिस तरह मुगल सल्तनत के बादशाह शाहजहां ने मुमताज की याद में ताज महल बनवाया था. ठीक उसी तरह से 80 साल के फैजुल हसन कादरी ने भी अपनी पत्नी की याद में एक ताज महल का निर्माण किया है. लेकिन फैजुल हसन कादरी द्वारा इसके ढांचे को संगमरमरी रूप देने से पूर्व ही उनकी सारी जमापूंजी खत्म हो गई है. इसके निर्माण के लिए हसन कादरी ने करीब 23 लाख रूपये खर्च कर दिए है. बुलंदशहर आगरा से तकरीबन 130 किलोमीटर की दुरी पर है. जहां यह फैजुल हसन कादरी द्वारा ताजमहल बनाया गया है. उन्होंने अपने खेत में ताजमहल बनवाने की शुरुआत 2012 में की थी. फैजुल ने  इमारत पर संगमरमर लगवाने के लिए अपनी 10 हजार रुपये की पेंशन में से रकम जुटानी शुरू की. 

कादरी ने करीब 74 हजार रुपये जमा किए हैं. परन्तु इसकी लागत करीब 10 लाख रूपये है. जो की बहुत ही ज्यादा है. जब अखिलेश यादव ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर ताजमहल के प्रमोशन के लिए ट्विटर प्रोफाइल जारी किया तो उन्हें बुलंदशहर के कादरी के ताजमहल की जानकारी उपलब्ध कराई गई। व अखिलेश ने बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के माध्यम से कादरी को लखनऊ आने का न्यौता दिया है. बता दे की कादरी के इस ताजमहल की चर्चा देश-प्रदेश से लेकर सात समंदर पार तक है व इसके चाहने वाले पर्यटक यहां पर भी इसके दीदार के लिए आते है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -