उत्तर प्रदेश तक पहुंची ठुल्ले की गूंज
उत्तर प्रदेश तक पहुंची ठुल्ले की गूंज
Share:

मेरठ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक टीवी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में दिल्ली पुलिसकर्मी को ठुल्ला कहने के बाद हर ओर उनके इस बयान की निंदा की जा रही है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस मसले पर उनकी चुटकी लेने का प्रयास किया है। इस दौरान यूपी के गाजियाबाद जिले में कप्तान धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सभी से एक दूसरे को ठुल्ला कहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर सभी एक दूसरे के सामने अपना विरोध दर्ज करें। एसएसपी द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिल्ली से उनका जनपद सटा हुआ है इस तरह के बयानों के कारण पुलिस का मनोबल कम होता है।

यही नहीं ठुल्ला एक बहुत ही अपमानजनक शब्द है। सभी पुलिसकर्मियों में यह शब्द चर्चा का कारण बना हुआ है। मामले में क्षेत्र के एसएसपी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए वर्दीधारी होने के कारण उन्हें अनुशासन में रहना है। ऐसे में उन्हें संगठन की गरिमा की कीमत पर अपमानित होना पड़े तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

दरअसल सीएम केजरीवाल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली पुलिस का ठुल्ला अगर किसी रेहड़ी पटरी वाले से पैसे मांगता है तो उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। यह किसी को भी मंजूर नहीं होगा। गरीबों ने हमें वोट दिए हैं यदि किसी भी मजदूर से रिश्वत लेने की बात सामने आती है तो इस मामले में एसीबी का केस दर्ज किया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -