इस्तीफों के बीच लापता हुए बीजेपी MLA विनय शाक्य, पुलिस ने कही ये बड़ी बात
इस्तीफों के बीच लापता हुए बीजेपी MLA विनय शाक्य, पुलिस ने कही ये बड़ी बात
Share:

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक़्त बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया तथा समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के साथ उनकी फोटो सामने आ गई. मौर्य के पश्चात् उनके कुछ समर्थक विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफे दे दिए. इस बीच, औरैया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी MLA विनय शाक्य भी गायब बताए जा रहे हैं. उनकी बेटी ने दावा कर दिया है कि उनका किडनैप कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस की ओर से आया ताजा बयान कुछ और ही कहता है.

वही विनय शाक्य की बेटी रिया ने एक बयान जारी कर अपने ही चाचा देवेश शाक्य पर गंभीर इल्जाम लगाया. बताया गया है कि उन्हें जबरदस्ती लखनऊ ले जाया गया है. रिया बोलती हैं कि मैं इस वीडियो के जरिए आप सभी बिधूना वासियों को एक अहम बात बताना चाहती हूं. आप सबको बता दे कि मेरे पिताजी को कुछ वर्ष पूर्व लकवा मार दिया था जिसके पश्चात् से वो चलने फिरने में असमर्थ हैं. उनके बीमारी का लाभ उठा कर मेरे चाचा देवेश शाक्य ने उस समय से ही उनके नाम पर अपनी निजी राजनीति की है तथा जनता का शोषण किया है. आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरन मेरे पिताजी को घर से उठाकर समाजवादी पार्टी में सम्मिलित करने के लिए लखनऊ ले गए हैं.

रिया आगे कहती हैं कि मैं उनकी बेटी होने के नाते आप लाेगों को बताना चाहती हूं कि हम भाजपाई हैं तथा पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. उस समय में जब किसी ने हमारी सहायता नहीं की तो प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारी सहायता की तथा पिताजी का उपचार कराया. आज चंद लोग हमारे समाज के नेता बनने के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं तथा फिर से वही गुंडई पर आ गए हैं. ये लोग मेरा भी अपहरण करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं प्रशासन और पार्टी नेतृत्व को बताना चाहती हूं कि मैं अपने पिताजी की उत्तराधिकारी हूं तथा हम लोग पूर्णतः भाजपाई हैं.

बिक्रम मजीठिया को हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत, सिद्धू और चन्नी को बड़ा झटका

पंजाब की दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे चरणजीत चन्नी, हार का डर या कोई और प्लान ?

'प्रचार कांग्रेस का, तस्वीरें भाजपा की..', सोशल मीडिया पर फिर बना पार्टी का 'मजाक'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -