PM मोदी का नाम लेकर बिहार के अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री ने दी धमकी, बोले- 'जो कार्यक्रम में नहीं आ रहे उन्हें देख लेंगे...'
PM मोदी का नाम लेकर बिहार के अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री ने दी धमकी, बोले- 'जो कार्यक्रम में नहीं आ रहे उन्हें देख लेंगे...'
Share:

बक्सर: बिहार के बक्सर के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने अफसरों को धमकी दी है। वह बक्सर में आम सभा को संबोधित करने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे। 

दरअसल, बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बृहस्पतिवार को विकसित भारत के तहत होने वाले कार्यक्रम के सम्मिलित होने के लिए बक्सर पहुंचे थे। यहां उनके द्वारा आम जनता की परेशानियों को भी सुना गया। इस के चलते कई विभाग के ऐसे अफसर अनुपस्थित रहे, जिनकी कार्यक्रम में आवश्यकता थी। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कहा  ''बिहार में इस वक़्त हमारी सरकार नहीं है, इसलिए आप (सरकारी अफसर, कर्मचारी) इन कार्यक्रमों में नहीं आ रहे हैं, मगर यह भूलिए मत कि आगामी 24 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के सत्ता पर काबिज होगी तो आप जैसे अफसरों को मोदी की सरकार देख लेने का काम करेगी।''

आगे उन्होंने कहा कि यदि 2024 में बिहार की सत्ता पर NDA गठबंधन काबिज होता है तो उन अफसरों को नरेंद्र मोदी देख लेंगे, सभी की छुट्टी में कटौती कर दी जाएगी। 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार की सत्ता पर काबिज होने वाली है। इस के चलते जब हमारी सरकार बिहार में नहीं है तो कुछ अफसर केंद्र सरकार के कार्यक्रमों में नहीं आने के लिए छुट्टियां ले रहे हैं। मैं उन अफसरों को सचेत करना चाहता हूं कि 2024 में हमारी सरकार बनने वाली है। अगर, बन गई तो उन अफसरोंको नरेंद्र मोदी देख लेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे अफसरों को नहीं छोड़ने वाले हैं जो इस के चलते केंद्र सरकार की योजनाओं में रुचि नहीं दे रहे हैं। 

मतदान में व्यस्त था तेलंगाना, उधर रात में पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश कर दिया बड़ा खेल !

BPSC पास टीचर को अगवा कर बेटी से करवा दी शादी, बिहार में फिर हुई पकड़ौआ शादी

'नवजात की मौत हो गई...' बोलकर डॉक्टरों ने बेच दिया महिला का बच्चा, पुलिस ने सभासद के घर से किया मासूम को बरामद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -