आप भी जानिए सौतेले माँ-बाप द्वारा इस बच्चे पर अत्याचारों की दांस्ता
आप भी जानिए सौतेले माँ-बाप द्वारा इस बच्चे पर अत्याचारों की दांस्ता
Share:

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने सौतेले माँ बाप के अत्याचारों से पीड़ित एक बच्चे को इंदौर की एक बाल संरक्षण संस्था को सौंप दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बच्चे की कहानी कुछ इस प्रकार है की दो साल पहले महू के एक अग्रवाल दंपत्ति ने कबाड़ बीनने वाले शराबी व्यक्ति से नोटरी पर लिखा-पढ़ी करवाकर उसके मासूम बच्चे को गोद लिया था व यह दंपत्ति गोद लेने के कुछ दिनों बाद ही उस बच्चे को प्रताड़ित करने लगे. व उस दौरान बच्चे की सौतेली माँ जिसका नाम अंजू अग्रवाल है के द्वारा उसे गरम तवे पर बैठाने, हाथ-पीठ पर सूइयां चुभोने, गरम चिमटा लगाने तथा चाकू से चोट पहुंचाई जाने लगी. बच्चे का नाम कार्तिक अग्रवाल है तथा वह यूकेजी में पढ़ता है. एक बार जब कार्तिक के स्कुल जिसका नाम राजेश्वर विद्यालय में बच्चों को टॉफियां बांटी जा रही थी तो उसी वक्त कार्तिक की कलाई में बंधी पट्टी देख शिक्षक ने इसका कारण पूछा. जब मासूम कार्तिक ने शिक्षक को इस चोट का कारण बताया तो शिक्षक के होश उड़ गए, कार्तिक ने बताया मां ने चाकू से काट दिया था। कार्तिक की आंख के आसपास सूजन तथा हाथ पर सूई व अन्य चोट के निशान भी थे। जब इस बात की सच्चाई जानने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कार्तिक के माँ बाप से पूछताछ की तो बाद में कार्तिक की मां ने उसके साथ पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

जब इस बात की भनक सुचना महिला एवं बाल विकास विभाग को लगी तो परियोजना अधिकारी मृदुल मालवीय ने चाइल्ड लाइन व एसडीएम को इसकी जानकारी दी. व शुक्रवार की सुबह दल के सदस्य ने संतोष अग्रवाल के घर पर दबिश दी व उस दौरान बच्चे कार्तिक से पूछताछ के बाद उसके शरीर पर मौजद जख्मों को देखा  व उसी वक्त चाइल्ड लाइन ने कार्तिक को अपने संरक्षण में ले लिया. चाइल्ड लाइन के प्रमुख ब्रजेश धाकड़ ने कहा की बच्चे के सौतेले माँ बात के विरुद्ध FIR दर्ज की जाएगी. बच्चे के सौतेले पिता संतोष ने अपने बयान में कहा की हम बच्चे की परवरिश अच्छे से करते है व उसे एक अच्छे स्कुल में पढ़ा भी रहे है. अंजू अग्रवाल का कहना था की कार्तिक के शरीर पर मौजूद घाव पहले के ही है. 
  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -