भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए UAE के मंत्री, जमकर की एस जयशंकर की तारीफ
भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए UAE के मंत्री, जमकर की एस जयशंकर की तारीफ
Share:

क़तर: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मंत्री उमर सुल्तान अल ओलमा (Omar Sultan Al Olama) ने बुधवार (26 अक्टूबर) k भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की जमकर तारीफ की। UAE के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल इकॉनमी राज्य मंत्री ने कहा कि वह भू-राजनीतिक तनावों के बीच वैश्विक स्तर पर शानदार कार्य करने वाले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बहुत प्रभावित हैं।

उमर सुल्तान अल ओलमा ने दिल्ली स्थित एक थिंक टैंक सम्मेलन में ऑनलाइन तरीके से हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में भारत के केंद्रीय मंत्री और कई सांसद भी शामिल हुए। सुल्तान ने कहा है कि, 'मैं आपके विदेश मंत्री एस जयशंकर से काफी प्रभावित हूँ। मैं उनके कुछ भाषण देखता हूँ। UAE और भारत दोनों के लिए एक बात काफी स्पष्ट है कि हमें पक्ष चुनने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि, 'यदि UAE भारत के साथ काम करता है, तो इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि वह अमेरिका के साथ काम नहीं कर सकता। हम तीनों एक साथ काम कर सकते हैं। I2U2 (भारत-इजराइल-UAE-USA) समूह एक महान उदाहरण है।'

राज्य मंत्री ने आगे व्यापार और निवेश के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अब व्यापार के जरिए विश्व पर दबदबा बनाने का वक़्त आ गया है। उन्होंने कहा कि भारत और UAE जैसे देश पूरे विश्व में अपने पैर पसारने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। UAE के मंत्री ओलामा ने CyFY2022 कार्यक्रम में कहा कि, 'भारत और UAE के बीच गहरा रिश्ता है। सहयोग के लिए कई संभावित क्षेत्र हैं, खासकर दोनों देशों में स्टार्टअप को लेकर सहयोग।'  

'ऐसा ब्रिटेन बनाऊंगा, जहाँ हमारे बच्चे-पोते दीप जला सकें..', ऋषि सुनक का दिवाली सन्देश

ऋषि सुनक से मिलने पहुंची कनिका कपूर, कही ये बात

शिया दरगाह पर 'इस्लामिक स्टेट' का हमला, 15 मुस्लिमों की मौत, 40 घायल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -