इन दो कलर में TVS Radeon हुई लॉन्च, जानिए कीमत
इन दो कलर में TVS Radeon हुई लॉन्च, जानिए कीमत
Share:

दो नए कलर वेरिएंट में TVS Radeon लॉन्च हो गई है. अपनी Radeon को Volcano Red और Titanium Grey को TVS Motor Company ने दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. एंट्री-लेवल की इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,070 रुपये है. TVS Radeon दो नए कलर वेरिएंट्स के अलावा चार पेंट स्कीम्स में उपलब्ध है. इनमें व्हाइट, ब्लैक, परपल और Beige शामिल हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 3D क्रोम लोगो(logo), सेल्फ स्टार्ट, USB चार्जिंग स्लॉट, साइड स्टैंड इंडीकेटर, हेडलैंप के साथ क्रोम बेजल और DRL जैसे फीचर्स दिए हैं. इससे पहले TVS Motor Company की तरफ से बताया गया था. कि TVS Radeon ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. छोटे शहरों और गांवों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी इस बाइक को  लॉन्च किया था. ये होगे इस शानदार बाइक के अन्य फीचर

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर एयरटेल दे रहा डिस्काउंट ऑफर

कंपनी ने पावर के लिए TVS Radeon में  109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7, 500 आरपीएम पर 9.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यह बाइक 8.34 सेकेंड्स में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. TVS Radeon में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. एक लीटर पेट्रोल में 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह बाइक देती है.

BSNL दे रहा अतिरिक्त डाटा बेनिफिट्स, मिलेगी डबल वैलिडिटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है. यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है. SBT फीचर के कारण ब्रेक लगने पर बाइक कम दूरी में ही रुक जाती है. इस बाइक में रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट ब्रेक ऑटोमैटिक अडजस्ट हो जाता है. TVS Radeon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है. साथ ही, 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन बैक में कंपनी ने ग्राहको को उपलब्ध कराया है.

Nokia 9 PureView है शानदार कैमरें से लैस, ये होगी अन्य खासियत

इतनी होगी Airtel 4G Hotspot की कीमत, ये है प्लान

Galaxy S10e और OnePlus 7 Pro में से कौन है दमदार, जानिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -