ट्रेनों पर हुआ सर्द मौसम का असर
ट्रेनों पर हुआ सर्द मौसम का असर
Share:

नईदिल्ली। देशभर में सर्द मौसम का असर नज़र आ रहा है। एक ओर जहां उत्तर भारत में बर्फ बारी से वातावरण में ठंडक बढ़ गई है तो उत्तर भारत की ओर से चलने वाली हवाओं ने लोगों की ठिठुरन को बढ़ा दिया है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैै। सड़क, रेल और हवाई यातायात में आवागमन सुबह के समय अपेक्षाकृत देरी से हो रहा है। अर्थात् यात्री रेल सेवाऐं अपने तय समय से देरी से चल रही हैं तो कुछ रेल सेवाओं को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे द्वारा एहतियातन पहले से ही इस मामले में निर्णय लिया गया।

इसका परिणाम यह रहा कि बनारस - देहरादून जनता एक्सप्रेस रेल व बरेली प्रयाग इंटरसिटी रेल सहित कई रेल सेवाओं को निरस्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार काशी विश्वनाथ, फरक्का, हिमगिरी एक्सप्रेस के फेरों में कमी कर दी है। दूसरी ओर हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली रेल सेवा संख्या 12369 कुंभ एक्सप्रेस लखनऊ तक चलाई जाएगी। रेलवे द्वारा ट्रेन 13258 दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 13 फरवरी तक प्रति बुधवार और गुरूवार को निरस्त होगी।

मिली जानकारी के अनुसार मालदाटाउन नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार,बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को निरस्त रहेगी। 12331.32 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को और 14257.58 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को निरस्त रहेगी। 13151.52 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार और 13149.50 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को निरस्त रहेगी। हिमगिरी व गरीबरथ को छोड़कर सभी ट्रेनें रोजाना संचालित होती हैं।

अब तीस सेकण्ड में होगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग

घना कोहरा रेलों के लिए बना रूकावट

अनकहे सवालों के कुछ उम्दा जवाब

दिल्ली में ठंड का असर शुरु, अदृश्यता बढ़ने से ट्रेनें लेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -