VIDEO! बालाघाट में क्रैश हुआ ट्रेनर चार्टर प्‍लेन, दो पायलट की मौत

बालाघाट: शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर थाना इलाके अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कूटोला के घने जंगल में एक ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो पायलट की मौत की खबर है, जिसमें एक पायलट का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पुलिस को खबर प्राप्त हुई है कि किरनापुर के भक्कूटोला में ट्रेनर प्लेन क्रैश हुआ है। पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है।

घटना स्थल से आए वीडियो फुटेज में मलबे में एक शख्स का शव नजर आ रहा है। मृतकों के नाम, प्लेन कहां से कहां जा रहा था और प्लेन क्रैश होने की वजहों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के पास भी इस सिलसिले में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक तहकीकात में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संचालित फ्लाई स्कूल का है, जिसके ट्रेनर चार्टर प्लेन में ये दुर्घटना हुई है। 

वही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। साथ ही मौके पर पुलिस अफसरों व टीम द्वारा तहकीकात की जा रही है। गौरतलब है कि कल यानी 20 मार्च को किरनापुर से लगे लांजी तहसील में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होने बालाघाट पहुंच रहे हैं। सीएम के बालाघाट आगमन से पहले पड़ोसी तहसील किरनापुर के जंगल में प्लेन क्रैश होने की बड़ी घटना से पुलिस भी पहले से अधिक अलर्ट है।

मदरसे की आड़ में आतंक की पाठशाला ! मौलाना सर्जन बरकती के घर समेत 8 ठिकानों पर SIA का छापा

नौकरी के बदले जमीन मामले में सुशिल मोदी ने लालू परिवार पर लगाया बड़ा आरोप

'हम विधायक हैं या अपराधी हैं...', आखिर क्यों भड़के सपा विधायक इरफान सोलंकी ?

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -