चल यार धक्का मार, बंद है रेल कार्ट
चल यार धक्का मार, बंद है रेल कार्ट
Share:

ग्वालियर : अक्सर आपने देश के विभिन्न राज्यों की एसटी और सिटी बसों को बंद होते और उसे धक्का लगाकर स्टार्ट करते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि ट्रेनों को स्टार्ट करने के लिए यात्रियों द्वारा उतरकर धक्का लगाया गया हो। जी नहीं, अभी तक तो आपने यह सब नहीं सुना था लेकिन अब आप यह सुन लीजिए। जी, हाल में ग्वालियर में रेलवे स्टेशन से नैरोगेज ट्रेन प्रतिदिन कैलारस - सबलगढ़ के लिए रवाना हुई। इस दौरान कहा गया कि ट्रेन रामदास घाटी पर पहुंची।रेल जैसे तैसे घाटी पर चढ़ी मगर यहां पहुंचकर इंजन ही बंद हो गया। इसके बाद रेल को प्रारंभ करने के लिए लोग एक घंटे तक इंतजार में लगे रहे।

मगर जब रेल चालू नहीं हुई तो लोगों ने ही धक्का लगाना प्रारंभ कर दिया। कुछ दूर चलने के बाद ट्रेन स्टार्ट हो गई। और यात्रियों को सबलगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।रेल के चालू होते ही लोग खुश हो उठे। सभी संगठन की शक्ति के इस प्रयोग पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे।  बाद में रेलवे अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा आज भी कई स्थानों पर पुराने रेलमार्ग पर पुरानी पद्धति का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते कभी - कभी इस तरह की मुश्किलें सामने आने लगती हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -