पुल पर इंजन हुआ खराब , सीढ़ी के सहारे उतरे यात्री
पुल पर इंजन हुआ खराब , सीढ़ी के सहारे उतरे यात्री
Share:

ग्वालियर : मंगलवार को नैरोगेज ट्रैक का एक इंजन श्योपुर के पास नहर पर बने ब्रिज पर पहुंचकर फेल होने से यात्रियों को सीढ़ी के सहारे उतारने का मामला सामने आया है.

हुआ यूँ कि मंगलवार को नैरोगेज ट्रेन सबलगढ़ से श्योपुर के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में चकबमूल्या के पास नहर पड़ती है. जैसे ही नहर के बीचोंबीच ब्रिज पर ट्रेन पहुंची, उसका इंजन खराब हो गया.इंजन ऐसा खराब हुआ कि वह न तो वह आगे हो रहा था और न ही पीछे.उधर ट्रेन की हर बोगी से लेकर छत तक यात्री भरे हुए थे.ट्रेन नहीं चलने से ट्रेन में फंसे परेशान यात्री एक घंटे तक इस इंतजार में बैठे रहे कि शायद ट्रेन का इंजन सही हो जाए, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ.

आखिर परेशान होकर घबराए यात्रियों ने मदद की गुहार लगाईं. यात्रियों का शोर सुनकर पास के गांव के लोग वहां पहुंचे.ग्रामीणों ने तुरंत एक सीढ़ी का इंतजाम किया और ट्रेन से उतरे यात्रियों को नहर से निकाला.इस बीच कुछ यात्री बोगी की छत से उतरते समय गिर भी पड़े. बाद में सभी यात्री जैसे -तैसे यहां से 18 किमी दूर चलकर श्योपुर पहुंचे. उधर रेलवे कर्मचारी उस इंजन को सही करके नहर के ब्रिज से हटाने में जुटे हुए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -