नेट निरपेक्षता पर आज सिफारिशें जारी करेगा ट्राई
नेट निरपेक्षता पर आज सिफारिशें जारी करेगा ट्राई
Share:

नई दिल्ली : नेट निरपेक्षता के मुद्दे पर आपरेटरों तथा एप प्रदान करने वालों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) आज अपनी सिफारिशें जारी करेगा. यह जानकारी ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने दी.

उल्लेखनीय है कि फोन कॉल और डेटा सेवा प्रदान करने के लिए इन-फ्लाइट कनेक्टविटी (आई.एफ.सी.) पर खुली चर्चा के बाद ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने प्रेस को अलग से बताया कि नेट निरपेक्षता पर सिफारिशें मंगलवार को जारी की जाएंगी. साथ ही यह भी कहा कि आईएफसी पर सिफारिशें दस दिन में जारी की जाएंगी. ओटीटी और वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल से जुड़े कुछ मुद्दों का जवाब भी मिल जाएगा.

गौरतलब है कि ट्राई की सिफारिशें ऐसे समय आ रही हैं, जबकि नेट निरपेक्षता पर वैश्विक स्तर पर बहस छिड़ी हुई है. अमरीकी नियामक फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने हाल ही में कहा कि उसकी योजना अमेरिका में 2015 में अपनाए गए नेट निरपेक्षता नियमों को वापस लेने की है. जबकि नेट निरपेक्षता के समर्थक इस सिद्धान्त का समर्थन कर रहे हैं कि समूचा इंटरनेट ट्रैफिक सभी के लिए समान शर्तों पर बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध होना चाहिए.

यह भी देखें

GST को लेकर गुजरात के कपड़ा कारोबारियों से मिले जेटली

कैंटरबरी की रूटर से साझेदारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -