आज है गुप्त नवरात्रि अष्टमी, देवी माँ की इस पूजा-विधि से करें पूजा
आज है गुप्त नवरात्रि अष्टमी, देवी माँ की इस पूजा-विधि से करें पूजा
Share:

आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि 19 जून से आरम्भ हो गई है. वही गुप्त नवरात्रि के दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा करने का विधान है। आज गुप्त नवरात्रि का आंठवा दिन हैं, जो मां बगलामुखी को समर्पित हैं इस दिन भक्त देवी मां बगलामुखी की विधिवत पूजा करते हैं तथा व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता के मुताबिक, जो व्यक्ति विधि विधान गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर मां बगलामुखी की पूजा करता है उसे अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। 

गुप्त नवरात्रि अष्टमी 2023 पूजा विधि:-
इस दिन भी प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करें। इसके बाद पूजा वाले स्थान पर उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं तथा पूजा आरम्भ करें। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करना शुभ माना जाता है। पूजा में मां बगलामुखी को पीले रंग के फूल, पीला चंदन और पीले रंग के वस्त्र अवश्य अर्पित करें। माता को भोग में बेसन के लड्डू या कोई अन्य पीली मिठाई अर्पित कर सकते हैं। तत्पश्चात, विधि विधान माता की पूजा करके उनकी आरती अवश्यकरें।

मां बगलामुखी की पूजा का महत्व:-
ऐसा कहा जाता है कि मां बगलामुखी अपने श्रद्धालुओं की समस्त परेशानियों को दूर कर देती हैं इनकी कृपा से कोर्ट-कचहरी के सभी वाद-विवादों से छुटकारा मिल जाता है। इनके पूजन से राजनीति से जुड़े लोगों को अधिक कामयाबी मिलती है। इनके पूजन से जीवन में सकारात्मकता आती है।

मां बगलामुखी आरती:-
जय जय श्री बगलामुखी माता,
आरती करहूं तुम्हारी।
जय जय श्री बगलामुखी माता,
आरती करहूं तुम्हारी।
पीत वसन तन पर तव सोहै,
कुण्डल की छबि न्यारी।
कर कमलों में मुद्गर धारै,
अस्तुति करहिं सकल नर नारी।
जय जय श्री बगलामुखी माता...
चम्पक माल गले लहरावे,
सुर नर मुनि जय जयति उचारी।
जय जय श्री बगलामुखी माता...
त्रिविध ताप मिटि जात सकल सब,
भक्ति सदा तव है सुखकारी।
जय जय श्री बगलामुखी माता...
पालन हरत सृजत तुम जग को,
सब जीवन की हो रखवारी ||
जय जय श्री बगलामुखी माता...
मोह निशा में भ्रमत सकल जन,
करहु ह्रदय महँ, तुम उजियारी ||
जय जय श्री बगलामुखी माता...
तिमिर नशावहू ज्ञान बढ़ावहु,
अम्बे तुमही हो असुरारी।
जय जय श्री बगलामुखी माता...
सन्तन को सुख देत सदा ही,
सब जन की तुम प्राण प्यारी ||
जय जय श्री बगलामुखी माता...
तव चरणन जो ध्यान लगावै,
ताको हो सब भव – भयहारी।
जय जय श्री बगलामुखी माता...
प्रेम सहित जो करहिं आरती,
ते नर मोक्षधाम अधिकारी ||
जय जय श्री बगलामुखी माता...
|| दोहा ||
बगलामुखी की आरती, पढ़ै सुनै जो कोय।
विनती कुलपति मिश्र की, सुख सम्पति सब होय ||

नोएडा को सीएम योगी ने दी 17000 करोड़ की सौगात, फ्लाईओवर, अंडरपास, गैस प्लांट समेत होंगे ये विकास कार्य

गेमिंग एप के जरिए धर्मान्तरण का घिनौना खेल ! अब तय्यब ने शादीशुदा हर्षिता को फोन पर ही बना दिया 'हानिया'

जीभ का ऑपरेशन करना था, डॉ जावेद ने कर दिया खतना..! 3 साल का बच्चा बोल नहीं पाता था, बहुत उम्मीद से ले गए थे पिता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -