बढ़ रही है कोरोना खुराकों की किल्लत, जयपुर में 2 घंटे में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन
बढ़ रही है कोरोना खुराकों की किल्लत, जयपुर में 2 घंटे में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन
Share:

जयपुर: कोरोना महामारी ने पुरे देश में हाहाकार मचा रखा है वही दूसरी ओर टीकाकरण का काम इसलिए ठप्प पड़ रहा है क्योंकि कई प्रदेशों में वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया है। राजस्थान में भी कोरोना का टीका समाप्त होने के कारण टीका उत्सव खटाई में पड़ गया है। टीका नहीं होने के कारण राजस्थान के कई शहरों में वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद है, वहीं जयपुर में टीका उत्सव मनाने के लिए उदयपुर से 10 हजार कोवैक्सीन की खुराकें मंगाई गई थी। जो दो घंटे में ही समाप्त हो गई। राजस्थान सरकार का कहना है कि केंद्र ने कहा है कि रविवार शाम तक चार लाख टीका प्राप्त कराएंगे लेकिन सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि हम साढ़े 5 लाख कोरोना टीके प्रदेश में रोज लगाते हैं। ऐसे में इतने टीकों से तो एक दिन भी पूरा नहीं हो पाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थान कोरोना के एक करोड़ टीके लगाने वाला पहला प्रदेश हो गया है। वही जयपुर में सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्र वैशाली नगर है जहां पर सरकारी चिकित्सालय में टीके का काम बंद पड़ा हुआ है जबकि कल कितनी ज्यादा भीड़ यहां पर टीका लगवाने के लिए पहुंची थी। लेकिन टीके की उपलब्धता न होने के कारण लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो सुबह से ही वैक्सीन आने का इंतजार कर रहे हैं।

वही दूसरी तरफ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है।

राहुल द्रविड के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर की ऐसी पोस्ट की फैंस ने कहा- हमें इस गुंडी से प्यार है...

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर 10 फीसदी के पार

चीन की बढ़ी अकड़, किया गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटने से इनकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -