चंबल नदी में ग्वालियर के तीन युवक डूबे
चंबल नदी में ग्वालियर के तीन युवक डूबे
Share:

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के पास एमपी के मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र में चंबल नदी में नहाने आए ग्वालियर के तीन युवकों की चंबल नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. एमपी के सीमा क्षेत्र में हुए इस हादसे में सर्च ऑपरेशन कर एक शव को निकाल लिया है. तलाशी अभियान जारी है|

धौलपुर के एसपी राजेशसिंह ने बताया कि ग्वालियर के माधोगंज थाना क्षेत्र के लक्कड़खाना, आली की गोट निवासी सात युवक ऑटो से चंबल इलाके में तिहरा पिकनिक मनाने आए थे. बाद मेन्युवकों ने चंबल नदी में नहाने का प्लान बनाया और यहां आ गए. डेढ़ बजे सभी युवक चंबल नदी में आराम से नहा भी लिए. लेकिन रामकुमार उर्फ़ रामू (22) और कपिल उर्फ़ छोटू (17) फिर से नदी में नहाने गए तो डूबने लगे. घाट पर बैठे महेश (22) और सोनुपाल (24) उन्हें बचाने पानी में उतरे. लेकिन पानी के तेज बहाव में रामकुमार ,कपिल और सोनुपाल बह गए. जबकि महेश लौट आया|

चंबल में अपने साथियों के डूबने पर बाकी चारो दोस्तों भोलू. महेश, मोहम्मद और हेमंत ने चंबल नदी चौकी पर सूचना दी तो अपर एसपी राजेंद्र खोथ, सीओ सिटी सतीश यादव गोताखोरों के साथ चंबल नदी पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया. हालाँकि तेज बहाव के कारण खोजने में परेशानी हुई लेकिन शाम को राम कुमार का शव चंबल से निकाल लिया गया. जबकि कपिल और सोनुपाल की तलाश की जा रही थी|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -