भूकंप के झटकों से दहला ताइवान, 3 की मौत व 200 घायल
भूकंप के झटकों से दहला ताइवान, 3 की मौत व 200 घायल
Share:

ताइवान : दक्षिणी ताइवान में देर शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. जबकि एक इमारत गिर गई है .भूकम्प की तीव्रता 6.4 थी. भूकम्प में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है. भूकंप से ताइनान में 17 मंजिली 1 इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई.मरने वालों में एक 10 महीने का बच्चा भी शामिल है. वहिं बचाव अभियान चलाया जा रहा है और बचावकर्मियों ने अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान बचाई है. 

बचाव कर्मियों ने सुबह 7:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक इस इमारत से करीब 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. जिनमें से 29 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में करीब 200 लोग रह रहे थे.

भूकंप का केंद्र 22.94 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 120.54 डिग्री पूर्वी देशांतर में बताया गया है. ताइवान की मौसम एवं भूकंप निगरानी एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 और गहराई 16.7 किलोमीटर मापी गई. सुरक्षा और राहत बल के सदस्‍य रात से ही राहत कार्य में जुटे हैं. भूकंप के झटकों से ताइवान के लोगों में दहशत है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -