कोरोना की चपेट में आए अगले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज भी हुए संक्रमित
कोरोना की चपेट में आए अगले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज भी हुए संक्रमित
Share:

देश में कोरोना संक्रमण के केस में निरंतर भारी वृद्धि हो रही है। सोमवार को आए नए आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में 1,68,912 नए केस दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, मध्‍य प्रदेश तथा राजस्‍थान में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। नए मामलों के 80.92 फीसदी मामले इन्‍हीं 10 प्रदेशों से दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश तथा गुजरात सरकार ने भी अब बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक स्कूल तथा कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया है। 

वही देश में सक्रीय मामले 12 लाख के पार चले गए, जो देश के कुल संक्रमित मामलों का 8.88 फीसदी है। मंत्रालय के मुताबिक, 5 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश तथा केरल की भारत के कुल सक्रीय मामलों में 70.82 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं सक्रीय मामलों में केवल महाराष्ट्र का भाग 48.57 फीसदी है। इस बीच एक और जानकारी सामने आ रही है जिसमे पता चला है कि अगले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी कोरोना कि चपेट में आ गए हैं।

इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्राप्त खबर के अनुसार, जज जसमीत सिंह, सुब्रमण्यम प्रसाद और संजीव सचदेवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, जज कामेश्वर राव की रिपोर्ट आना शेष है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कुल 10,45,28,565 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 9,15,87,400 लोगों को पहली डोज तथा 1,29,41,165 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। रविवार को देश भर में 29,33,418 वैक्सीन की डोज लगाई गई।

वर्कआउट करते हुए हुई बिगड़ी जाह्नवी कपूर की हालत, फिर किया ऐसा काम की देखकर लोटपोट हुए फैंस

दिल्ली में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सीएम केजरीवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक

महिला ने दिया ऐसी जुड़वां बच्चियों को जन्म जिसने भी देखा फटी रह गई आँखे, जानिए ऐसा क्या है खास?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -