तीन तलाक बिल मुस्लिमों को जेल भेजने की साजिश - ओवैसी
तीन तलाक बिल  मुस्लिमों को जेल भेजने की साजिश - ओवैसी
Share:

अक्सर विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में आने वाले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपनी सोच को जाहिर करते हुए तीन तलाक विधेयक लाने को मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने की एक चाल बताया.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को तहफुज ए शरीयत विषयक एक जनसभा में ओवैसी ने कहा कि तीन तलाक विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक साजिश है. उन्होंने कहा, यह समुदाय की महिलाओं को सड़क पर लाने और पुरुषों को जेल भेजने की एक चाल है.

आपको बता दें कि एआईएमआईएम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जनसभा में ओवैसी ने सवाल उठाया कि कानून लाने के बाद क्या तीन तलाक रुक जाएगा.उन्होंने कहा कि दहेज हत्या और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अन्य अपराध तब भी नहीं रुक रहे जब इन कुप्रथाओं के खिलाफ विशेष कानून बनाए गए हैं. इसके लिए उन्होंने वर्ष 2005 से 2015 के बीच भारत में हुई 80 हज़ार से ज्यादा दहेज हत्याएं. दहेज़ के लिए हर दिन 22 महिलाओं को मारने और निर्भया घटना के बाद भी बलात्कार के मामलों में कोई कमी नहीं आने का जिक्र कर कहा कि कानून इन सबका जवाब नहीं‍ है.

यह भी देखें

मुंबई में ओवैसी पर जूता फेंका

ओवैसी ने फिर पीएम मोदी पर कसा तंज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -