काल के गड्ढे में समाई तीन बच्चो की जिंदगी
काल के गड्ढे में समाई तीन बच्चो की जिंदगी
Share:

पटना : पटना के पास स्थित मनेर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे सुबह शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक इन बच्चों के घर नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो इन तीनों की मौत ईंट भट्टे को लगाने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढे में डूब जाने से होने का पता चला. घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव के विनय कुमार के अपने दो बच्चे गुड़िया कुमारी (5 वर्ष) और रौशन कुमार (3 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शकुंतला कुमारी (11 वर्ष) जो रिश्ते में लगती थी, उसकी भी मौत गड्ढे में डूबने से हो गई.

बता दें कि रविवार की सुबह तीनों बच्चे शौच के लिए घर के पास सोन नदी की सोती में गए थे. दोपहर तक जब वो घर नहीं लौटे तो घर वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया. बाद में किसी ने इन बच्चो के डीबीएम भट्टा के पास सुबह देखे जाने की बात कही तो इनके गड्ढे में डूबने के हादसे का पता चला.

शुरू हुआ जदयू का दो दिनी अधिवेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -