अब कुछ महीने तक और चलेगा 'एक था राजा एक थी रानी'

अब कुछ महीने तक और चलेगा 'एक था राजा एक थी रानी'
Share:

ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो एक था राजा एक थी रानी को कुछ महीनो तक और चलाने का फैंसला लिया गया है । पहले यह निर्णय लिया गया कि यह शो 28 अप्रैल 2017 को बंद हो जाएगा लेकिन चैनल ने इस शो को विस्तार देने का फैसला किया है और इस कारण इस शो में नए विकास की शुरुआत की जा रही है। जब इस शो का नया सीजन सामने आया था तब से शो में बहुत बदलाव हुए हैं और राजा (सरताज गिल) और रानी (ईशा सिंह) के पात्रों को एक अलग तरीके से प्रस्तुत किया गया है.अब जब शो को कुछ महीने तक और चलाने का फैंसला ले ही लिया गया है तो फिर शो का इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए शो में नयी एंट्री तो जरूरी हो जाती है.

इस शो में जो नयी एंट्री होने वाली है उनका नाम है अभिनेत्री, निधि उत्तम जिन्हे दर्शक अच्छी तरह से जानते हैं. निधि को टॉप शो 'ये रिश्ता क्या कहता है' में अपनी दमदार भूमिका के लिए जाना जाता है और इसके बाद वो 'दिल बोले ओबेरॉय' में भी नजर आयी थी. सूत्रों के अनुसार निधि इस शो में भी काफी दमदार भूमिका निभाने वाली है. वो इस शो में राजा की बहन का किरदार निभाएंगी और उनकी एंट्री के बाद शो में फ्लैशबैक दिखाया जायेगा जिसमे यह दिखाया जाएगा की किस तरह से राजा के माता-पिता को रानी की माँ का क्रोध का सामना करना पड़ता था, राजा की बहन साक्षी के रूप में शो में प्रवेश कर रही होगी, जहां शो एक फ्लैशबैक दृश्य पेश करेंगे, जिसमें राजा के माता-पिता को रानी की माँ सुमिंदा के क्रोध का सामना करना पड़ता था, और उसने एक तरह से उन्हें बेघर और गरीब छोड़ दिया था.

क्या अब कभी एक हो पाएंगे सुनील और कपिल

बबली मौसी को है उम्मीद है, हो जायेंगे करण-अर्जुन एक

सूरज की संध्या ने अपने पति के साथ करवाया हॉट फोटोशूट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -