जगराते में इस मशहूर एक्ट्रेस को मिले थे 11 रुपए, आज बॉलीवुड में चलता है सिक्का
जगराते में इस मशहूर एक्ट्रेस को मिले थे 11 रुपए, आज बॉलीवुड में चलता है सिक्का
Share:

बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन आवाज से मशहूर हुई रिचा शर्मा अपनी मेहनत एवं लगन की वजह से आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया में सिंगिंग के बल पर जो मुकाम हासिल किया वो महिलाओं की बड़ी प्रेरणाओं से कम नहीं है। आज रिचा के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनसे संबंधित अनसुने किस्से...

रिचा का जन्म 29 अगस्त 1980 में हुआ था। रिचा के पिता स्वर्गीय पंडित दयाशंकर लोकप्रिय कथावाचक व शास्त्रीय गायक थे। जिनकी प्रेरणा से रिचा ने संगीत की शिक्षा ली। बचपन से ही रिचा की संगीत के प्रति रूचि थी। लगभग 30 वर्ष पूर्व उनका परिवार पटियाली छोड़कर फरीदाबाद चला गया तथा अब परिवार मुंबई में रहता है। रिचा शर्मा ने 8 वर्ष की आयु में जगराते में पहली बार गाना गाया था, तब उन्हें 11 रुपये प्राप्त हुए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो रुपये आज भी उन्होंने संभाल कर रखे हैं। रिचा ने बोला था, 'पिता जी बोलते थे यदि तुम्हें प्लेट में बनी बनाई रोटी मिल जाएगी, तो क्या स्वाद? मजा तो तब है, जब स्वयं बीज बोओ, काटो, पीसो, पकाओ और फिर खाओ...जब मैं बहुत छोटी थी तभी पिताजी को आभास हो गया था कि मैं एक गायिका बनूंगी। उन्होंने सबसे सामने यह बात कही थी कि मेरी बेटी संगीत में नाम कमाएंगी। मैंने शहंशाही तरीके से संघर्ष किया है।'

वही जगरातों में गाने वाली एक लड़की के लिए बॉलीवुड की जर्नी तय करना सरल नहीं था। उन्होंने पिता से भजन गायन सीखा। एक लाइव शो के संबंध में ऋचा 1995 में मुंबई गईं। यहां पहली बार उन्होंने एक प्रोग्राम में माता के भजन गाए, इसी के चलते उन्हें 'सलमा पे दिल आ गया' फिल्म में गाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस फिल्म के बाद रिचा शर्मा को फिल्मों में अवसर प्राप्त होने लगे। उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म कल हो न हो तथा ओम शांति ओम के लिए गाने गाए।

शॉपिंग करने निकली दीपिका, आखिर किसकी शादी की कर रही है तैयारी?

ये शख्स बना 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का विनर, मिले इतने लाख

ब्रालेट ड्रेस में आकांक्षा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -