फिर कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ ने की जल्द ठीक होने की कामना
फिर कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ ने की जल्द ठीक होने की कामना
Share:

भोपाल: देशभर से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, वही एक बार फिर MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इस बारे में खबर दी है. ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि ‘मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं. मुझे सामान्य लक्षण है. कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट किया है. आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के समारोह में, मैं वर्चुअली सम्मिलित रहूंगा.’

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आगे की सभी बैठकों तथा प्रोग्रामों में वर्चुअली हिस्सा लेने की बात कही है. शिवराज सिंह चौहान इससे पहले बीते वर्ष भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि MP में अब कोरोना सकारात्मकता दर कम होकर 2% रह गया है. आज 1222 मामले आए हैं. 

हालांकि कोरोना का प्रकोप कम हो गया है, किन्तु संकट पूर्ण रूप से टला नहीं है. सावधानी आवश्यक है. आर्थिक गतिविधियों पर लगायी पाबंदी हटा ली गई है, लेकिन आवश्यक है कि मास्क का इस्तेमाल करें,अनावश्यक भीड़ से बचें. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के शीघ्र ठीक होने की कामना की है. ट्वीट कर कमलनाथ ने लिखा है कि ‘MP के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है. भगवान से उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ.’

46 साल कांग्रेस में रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने छोड़ी पार्टी, बताया ये बड़ा कारण

सरकारी नौकरी के नाम पर भाजपा नेता ने लिए पैसे, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निलंबित

प्रियंका गाँधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर PM मोदी को घेरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -