16 से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
16 से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
Share:

नई दिल्ली : एक माह तक चलने वाला संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 16 नवंबर को होगी। शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक में विभिन्न निर्णय लिये गये। बैठक में सत्र के कार्यक्रम को भी निर्धारित किया गया। इधर केन्द्र की मोदी सरकार ने भी सत्र को लेकर तैयारियां कर ली है।

बीजेपी सूत्रांे ने बताया कि शुक्रवार को संपन्न संसदीय समिति की बैठक में विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तय कर ली गई है। मोदी सरकार के मंत्रियांे का यह मानना है कि शीतकालीन सत्र में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में सरकार को घेरे में लेंगे, इसे लेकर मोदी सरकार ने रणनीति बनाई है कि किस तरह से विपक्ष को जवाब दिया जाये। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर देश की राजनीति में उबाल आया हुआ है।

वैसे संसदीय समिति की बैठक में यह संभावना भी व्यक्त की गई है कि विपक्ष किसी न किसी मुद्दे को लेकर सत्र में हंगामा खड़ा कर सकता है। यही कारण रहा कि शुक्रवार को समिति की बैठक में विपक्ष को जवाब देने के मामले में ही विशेष रूप से चर्चा हुई।

पद खाली होने से चिंतित संसदीय समिति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -