भूकंप के झटकों से थरथराया पूरा उत्तर भारत
भूकंप के झटकों से थरथराया पूरा उत्तर भारत
Share:

देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस हुए है. राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के क्षेत्र में भी भूकंप के ये झटके महसूस हुए है . ये झटके बहुत देर तक महसूस हुए है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद से हर किसी के दिन में डर बैठ गया है. 

भूकंप के चलते इन बातों का रखे ध्यान:-
1- जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं तथा कस कर पकड़ लें। 
2- जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित तरीके से बाहर निकल सकते हैं।
3- बड़ी अलमारियों से दूर रहें, अगर वो आपके ऊपर गिर गई तो आप घायल हो सकते हैं।
4- अगर आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
5- अगर आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें तथा उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
6- अगर आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर।
7- अगर आप उस वक़्त कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें तथा एक खाली स्‍थान पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके समाप्त नहीं हो जाएं।
8- यदि आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह में पहुंच जाओ।  
9- ऊंची बिल्डिंगों के नजदीक न रहो तथा उनसे दूर चले जाओ।
10- यदि आप कहीं अंदर फंस गए हैं तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
11- पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने का प्रयास करें।

गुजरात की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय, कच्छ-सौराष्ट्र में खाली कराया जाएगा तट से 10किमी तक का इलाका

इन शहरों में 15 जून को बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

BJP पर CM नीतीश का बड़ा हमला, शिक्षक आन्दोलन बना नया हथियार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -