राजवल्लभ पर सख्त हुई सुप्रीम कोर्ट

पटना : राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ यादव पर सुप्रीम कोर्ट और अधिक सख्त हो गई है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुये यादव को न केवल नसीहत दी वहीं यह भी पूछा है कि पीड़िता की गवाही होने तक क्यों न फिर से तुम्हें जेल के अंदर भेज दिया जाये।

हालांकि कोर्ट के इस प्रश्न का जवाब न तो यादव के वकील के पास था और न ही यादव कुछ कह सके। यादव पर आरोप है कि उसने पीड़िता को गवाही न देने की धमकी दी है वहीं पीड़िता के परिजनों ने भी अपनी जान का खतरा यादव से बताया है, इस मामले को कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।

गौरतलब है कि यादव को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और वे पिछले 15 दिनों पहले ही बाहर आ गये है, लेकिन अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके मामले में कड़ा रूख अपनाया है। जानकारी के अनुसार मामले में बिहार की नीतीश सरकार ने जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले की अगली सुनवाई करने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर निर्धारित की है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया BCCI को झटका, आॅडिटर करेगा ठेकों की जांच

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -