“श्री कृष्ण नृत्य दर्शन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति
“श्री कृष्ण नृत्य दर्शन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति
Share:

उज्जैन/ब्यूरो। अभिरंग नाट्यगृह कालिदास अकादमी मे संस्कार भारती जिला उज्जैन द्वारा आयोजित “श्रीकृष्ण नृत्य दर्शन” कार्यक्रम के अंतर्गत 13 नृत्य प्रशिक्षण संस्थाओं की नृत्यांगनाओं ने इस गरिमामय आयोजन मे अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया, जानकारी देते हुए संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथी नगर निगम उज्जैन की नवनिर्वाचित सभापती श्रीमती कलावती यादव थी एवं अध्यक्ष श्रीपाद जोशी (अखिल भारतीय नाट्य सहविधा प्रमुख संस्कार भारती) थे।

कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण बाल लीलाओं से लेकर तरुणाई तक के सभी प्रसंग अनुठे अंदाज मे प्रस्तुत किये गये, जिसमे कालिया नाग दमन, श्रीकृष्ण मयूर रास, ध्येय गीत, होरी होरी, श्रीकृष्ण ठुमरी, रासलीला इत्यादी प्रमुख है। नृत्यकला प्रदर्शन मे सभी उम्र की बालिकाओं ने अपनी कला की छटा बिखेरी जिस पर दर्शकों ने कर्तल ध्वनि से दाद दी। रामदास कलासंगम, सर्वोत्तम नृत्य अकादमी, प्रतिकल्पा, नृत्यसिद्धा, निनाद नृत्य अकादमी, लोकायन कला केंद्र,आरम्भ नृत्य पाठशाला, त्रिनेत्रा संस्था, इत्यादी नृत्य गुरुओं का सन्मान किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के प्रांतीय पदाधिकारी संजय शर्मा एवम योगेंद्र पिपलोनिया, नगराध्यक्ष उमेश भट्ट,श्री गोपाल महाकाल, रितेश पवार, नंदन चावडा, जयंत तेलंग, प्रकाश देशमुख, सुंदरलाल मालवीय, इत्यादी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सूर्यवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन उमेश भट्ट आनंद ने किया।

कोई झगड़ा नहीं, फिर मोहम्मद आज़ाद ने क्यों तोड़ी शिव प्रतिमा ? अलीगढ़ का मामला

ये है देश के सबसे ज्यादा मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

विश्व चैंपियनशिप से बाहर हुए शरत कमल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -