कपिल व सुनील का मामला जब से गर्माया हुआ है तभी से ही इन दोनों के ही बारे में हमे हर दिन कुछ न कुछ नया नया तड़का सुनने को मिलता रहा है. अब इस सब के बीच में कपिल के लिए एक और बुरी खबर आई है वह यह है की उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी भी काफी नीचे आ गई है.
जी हाँ सुनने में आया है कि, जब से कपिल ने सुनील से झगड़ा किया है. तब से उनके शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. टीवी शो ‘नागिन-2’ ने सभी शोज को पीछे छोड़ दिया है. पिछले कई हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी टीआरपी में 'नागिन' नंबर वन पर है. तो वही अगर कपिल के शो के बारे में हम अगर बात करे तो जनाब टीआरपी लिस्ट में 'द कपिल शर्मा शो' दूर दूर तक नहीं हैं.
टॉप टेन पर भी कपिल के कही अते पते नही है. भगवान ही बचाए कपिल के इस शो को. तथा यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कपिल शर्मा अपने शो को फिर से उसी पायदान पर लेकर आएंगे या शो को बंद करना पडेगा.
शनिवार नहीं रविवार को सोनी चेनल पर नजर आएंगे सुनील ग्रोवर
खुशखबरी..... डॉ. गुलाटी लौट आये शूटिंग पर
क्या कपिल शर्मा अब फिर से कर पाएंगे अपने शो को हिट
खबर पक्की कपिल के शो में राजू श्रीवास्तव करेंगे काम