गोरखपुरः सराफा कारोबारियों ने गोल्ड से एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी समाप्त करने को लेकर 28 मार्च को राजघाट के ट्रांसपोर्टनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 गोरखपुर-लखनऊ को तकरीबन एक घंटे तक जाम रखा था। राजघाट पुलिस ने आईसीओपी टीपी नगर की तहरीर पर चार नामजद सहित 100 से अधिक सर्राफा कारोबारियों पर बलवा, लोक व्यवस्था भंग करने और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का मुकदमा दर्ज किया है।
इसलिए कर रहे हैं प्रदर्शन
केन्द्र सरकार द्वारा सोने कि बिक्री पर एक फीसदी एक्साइ ड्यूटी बढ़ने के कारण और साथ ही दो लाख से अधिक के जेवरात खरीदने पर ग्राहक के पैन नंबर का उल्लेख करने को अनिवार्य बनाने के विरोध में सराफा कारोबारी प्रदर्शन कर रहें हैं। जाम के चलते दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। उच्चतम न्याया लय ने हाइवे जाम करने को गैरकानूनी घोषित कर रखा है इसी आधार पर राजघाट पुलिस ने सराफा करोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।