किसानो ने ली पुलिस अधीक्षक की शरण, इस गंभीर समस्या से पीड़ित है किसान
किसानो ने ली पुलिस अधीक्षक की शरण, इस गंभीर समस्या से पीड़ित है किसान
Share:

नरसिंहपुर ब्यूरो: गोटेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजा कछार, देवनगर पुराना, बरपानी सहित आदि ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि हम लोग तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में काश्तकार है और विगत कई वर्षो से काश्तकारी का काम कर रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि हमारे द्वारा खरीफ सफल की बोनी हेतु मेसर्स मालक एण्ड सन्स गोटेगांव के माध्यम से जे.के. एग्री जेनेटिक्स लिमिटेंड हैदराबाद कंपनी से बीज का क्रय किया गया था। 

जिसमें मक्का का बीज नकली एवं गुणवत्ताहीन होने के कारण हम लोगों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पीडि़त कृषकों ने बताया कि हमारे द्वारा इस बीज का उपयोग लगभग 40 एकड़  भूमि मे  किया गया था। लेकिन बोवनी के बाद फसल न तो अंकुरित हुई और न ही उसके पौधे बन पाए। जिसके कारण लगभग 40 एकड़ की फसल लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा बर्बाद हो गई है। जिसमें लगभग 15 लाख रूपये का आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। पीडि़तो ने बताया कि मालक एण्ड संस कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी कर झूठा प्रलोभन व आश्वासन देकर उक्त नकली बीज का विक्रय किया गया है। जिसके कारण हम सभी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। उक्त विक्रेता मेसर्स मालक एण्ड संस के द्वारा जे.के. एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड कंपनी का खराब नकली बीज विक्रय किया गया है। जिसके उपयोग से हम सभी की फसलें खराब हो गई हैं। किसानो द्वारा दुकानदार व कंपनी के विरूद्व कार्रवाई की मांग की गई है ।पीडि़त किसानों ने बताया कि हमारे द्वारा 15 जुलाई को तहसील कार्यालय  गोटेगांव को ज्ञापन दिया गया था। वहीं 19 जुलाई को एक लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई थी। बावजूद इसके अभी तक उक्त विक्रेता एवं कंपनी पर कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है। 

किसानों ने बताया कि हमारी फसल की जांच करने हल्का पटवरी एवं आरआई सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं मंडी सचिव ने जांच कर पंचनामा बनाया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि लगभग 70 प्रतिशत फसल नष्ट पाई गई और 30 प्रतिशत बीज ही अंकुरित होना पाया गया। जिसके अनुसार 100 प्रतिशत नुकसान माना जावे। पीडि़त किसानों ने बीज विक्रेता मेसर्स मालक एण्ड संस गोटेगांव एवं जे.के. एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड हैदराबाद पर धोखाधड़ी एवं नकली खाद्य बीज विक्रय के विरूद्ध  मामला पंजीबद्व कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।उक्त मौके पर किसान नेता ऋषिराज पटैल, कमल सिंह लोधी, पीडि़त कृषकों में राजकुमार लोधी राजाकछार, सुरेन्द्र पटैल , रामकुमार पटैल, संतोष कुमार तुलसीराम देवनगर पुराना, दशरथ सिंह बरपानी, रामकुमार प्रजापति बरपानी, दुल्ला रजक सहित दर्जनों की संख्या में पीडि़त किसान मौजूद रहे।

निर्विरोध जीती अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, इस कारण कोई नहीं दे पाया टक्कर

'तकिये के साथ बनाओ संबंध', रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने छात्रा से करवाया ये काम

ऐसे मार्ग से होकर जाना पड़ता है स्कूल, विद्यार्थियों ने सुनाई आपबीती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -