सामने आया लाखों रुपए की बिजली चोरी का मामला, ऐसे हुआ खुलासा
सामने आया लाखों रुपए की बिजली चोरी का मामला, ऐसे हुआ खुलासा
Share:

इंदौर/ब्यूरो। महू में लाखों रुपए की बिजली चोरी पकड़ाई इंदौर जिले की महू तहसील के मऊ गांव नगर परिषद के धार नाका क्षेत्र में स्थित प्रजापत नगर वार्ड  में इंदौर विद्युत मंडल की टीम ने बड़े स्तर की बिजली चोरी पकड़ी साल बर इन घरों मैं जो कि एक लघु लघु उद्योग के रूप में प्रतिबंधित प्लास्टर ऑफ पेरिस मूर्ति निर्माण एवं खिलौना निर्माण की इकाइयों के रूप में कार्य कर रहे हैं। 

धार नाका प्रजापत नगर से मध्य प्रदेश के अनेक शहरों में एवं आसपास के राज्यों में जिसमें महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात तक साल भर प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने एवं गणेश चतुर्थी एवं नव दुर्गा के समय बड़ी-बड़ी मूर्तियां करीब 20 से 30 फीट ऊंची ट्रकों के माध्यम से पहुंचाई जाती है प्रजापत नगर में सभी मूर्ति निर्माण में लगे हुए घरों जोकि लघु उद्योग इकाइयों के रूप में कार्य कर रहे हैं इन सभी घरों में एक से अधिक बोरिंग लगे हैं बड़ी-बड़ी कंप्रेसर मशीन लगी है बड़ी स्प्रे मशीन लगी है बड़े-बड़े हैलोजन 24 घंटे मूर्तियों को सुखाने में उपयोग किए जाते हैं इसके अलावा दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े कूलर बालों में रखे हुए हैं जोकि मूर्तियों को सुखाने के काम आते हैं मौजूद है जो कई हजार वाट का बिजली का लोड 24 घंटे खींचते हैं। 

इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के एसी ध्रुव नारायण शर्मा के कार्य क्षेत्र का मामला है मिली जानकारी के अनुसार लाखों रुपए चोरी का बिजली मामला है और अगर विद्युत मंडल घरों में लगे हुए बिजली से चलने वाली सभी मशीनें बोरिंग कंप्रेसर हैलोजन कूलर आदि का आकलन करें तो यह बिजली चोरी करो रुपए से ऊपर निकल सकती है इसके अलावा कई वर्षों से बिजली चोरी हो रही थी अगर उसका आकलन किया जाए पिछले कई वर्षों का करोड़ों रुपए की बिजली चोरी का मामला है छोटे से बिजली के बिल के लिए गरीब आदमी की बिजली काटने वाले स्थानीय अधिकारियों को यह लाखों रुपए की बिजली चोरी लंबे समय से क्यों नहीं दिखी यह भी जांच का विषय है। 

नए सिंहासन पर विराजित होंगी माता हरसिद्धि, इस विशेष धातु से बना है आसन

पेट के कैंसर का ज्यादा शिकार होते हैं पुरुष, जानिए इसके लक्षण

यहाँ स्थित है इश्किया गणेश मंदिर, दर्शन मात्र से कुंवारें लोगों की तय हो जाती है शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -