सब इराक और सीरिया में ढूंढ रहे और बगदादी है लीबिया में
सब इराक और सीरिया में ढूंढ रहे और बगदादी है लीबिया में
Share:

रक्का : पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले बगदादी को अब अपने जान की फिक्र हो रही है। पूरी दुनिया के एकजुट होकर आईएसआईएस पर हमले के डर से आईएसआईएस का प्रमुख अबु-बकर-अल-बगदादी सीरिया औऱ इराक छोड़कर लीबिया में जा छिपा है। इससे पहले अक्टूबर में उसके काफिले पर हुए इराकी हवाई हमले में वो बाल-बाल बच निकला था। खबर तो ये भी है कि इस हमले में उसे गंभीर चोंटे आई थी। इसके बाद रक्का में उसकी सर्जरी की गई थी।

सूत्रों का कहना है कि उसे स्पेशलाइज्ड मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए बाद में तुर्की ले जाया गया था। अमेरिका सेना के नेतृत्व में गठबंधन सेनाओं व इराकी खुफिया विभाग से घिरता देख बगदादी सिर्ते भाग गया। यह जगह लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का होम टाउन है।

यह समूची जानकारी इरान की न्यूज एजेंसी FARS ने दी। जिसमें एजेंसी ने अपने लीबियाई सूत्रों के हवाले से कहा कि हर कोई बगदादी को इराक और सीरिया में ढूंढ रहा है लेकिन कोई यह सोच भी नही सकता कि वो सिर्ते में है। कहा गया है कि यदि बगदादी को वाकई खतरा है तो केवल सिर्ते ही धरती पर ऐसी जगह है जहाँ वो सुरक्षित है।क्यों कि यह इस्लामिक स्टेट का मजबूत गढ़ है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -