PUBG खेलने से मना किया तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या
PUBG खेलने से मना किया तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला हैदराबाद से सामने आया है. इस मामले में मां के डांटने पर मानसिक रूप से असंतुलित हुये छात्र ने आत्महत्या कर ली है. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना हैदराबाद के मलकाजगिरी पुलिस थाना परिधि में घटी और एसआई संजीव रेड्डी ने बताया कि विष्णुपुरी एक्सटेंशन कॉलोनी के भरतराज-उमादेवी दंपत्ति को एक बेटी लहिरी और बेटा सांबाशिव के साथ भरापूरा परिवार था. इस मामले में सांबाशिव स्थानीय निजी पाठशाला में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था और इस महीने की 3 तारीख को अंतिम परीक्षा लिखनी थी. बताया गया है कि इस क्रम में सोमवार की रात सेलफोन पर PUBG गेम खेलते समय मां ने उसे डांट दिया और इस पर वह कमरे में गया और दरवाजा ला लिया.

वहीं कुछ देर बाद मां ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो इस पर उसने खिड़की से अंदर झांका तो वह नीचे गिरा दिखाई दिया. इस मामले में उसके बाद माँ ने स्थानीय लोगों की सहायता से दरवाजा खुलवा लिया और उन्होंने जब अंदर देखा तो लड़का पंखे से फांसी लगा चुका था.

वहीं उसके बाद माँ ने उसे अस्पताल में भर्ती किया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वैसे पबजी को लेकर यह पहला मामला नहीं है बल्कि इस गेम ने अब तक ना जाने कितनी ही जान ले ली हैं फिर भी इसका कर्ज खत्म नहीं हो रहा है.

मौसेरे भाई ने अपने ही छोटे भाई-बहनों का गला रेत, उतारा मौत के घाट

घरेलू विवाद को लेकर महिला ने पति पर फेंका खौलता हुआ तेल

इस अनोखे तरीके से की जा रही थी गांजा तस्करी, और फिर.....

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -