देर रात बुर्का पहनकर थाने पहुंचीं तनुश्री, नाना समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
देर रात बुर्का पहनकर थाने पहुंचीं तनुश्री, नाना समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
Share:

#metoo तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद थमने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर रात तनुश्री ने नाना पाटेकर समेत और 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. सूत्रों के मुताबिक तनुश्री ने अंधेरी स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन पर नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत छेड़छाड़ और अश्लीलता की एफआईआर दर्ज करवाई है.

खास बात तो ये है कि तनुश्री एफआईआर दर्ज करवाने बुर्का पहनकर पहुंची थीं और पुलिस ने करीब 45 मिनट तक तनुश्री का बयान दर्ज किया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ दिनों बाद नाना को भी उनके बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया जा सकता है. तनुश्री करीब 4.50 घंटे तक पुलिस स्टेशन में ही रहीं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि- 'साल 2008 में फील्म ‘हॉर्न ओके प्लीज' के सत पर उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की गई. फिल्म के एक गाने के दौरान नाना ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. जबकि उन्होंने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी भी अश्लील, अशिष्ट या असहज दृश्य की शूटिंग नहीं करेंगी. उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से भी इसकी शिकायत की लेकिन उन्हें वो अतरंगी दृश्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा था.'

इतना ही नहीं तनुश्री ने मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि- ‘राज ठाकरे, बाला ठाकरे के उत्तराधिकारी बनना चाहते थे लेकिन वो ऐसा कर न सके.’ तनुश्री तो राज ठाकरे की पार्टी को गुंडों की पार्टी भी करार दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने नाना पाटेकर, निर्माता समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग को नोटिस जारी किया था.

बॉलीवुड अपडेट...

# Me Too: इस बैडमिंटन खिलाड़ी का भी हुआ था शोषण

#metoo इस मशहूर सिंगर ने महिला को जबरदस्ती किया किस और फिर उसका ये अंग नोंच डाला...

#me too महेश भट्ट ने महिलाओं के संग अपराधियों के पक्ष में भी कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -