गिलानी समर्थक पुलिस से भिड़े, गिरफ्तारी का किया विरोध
गिलानी समर्थक पुलिस से भिड़े, गिरफ्तारी का किया विरोध
Share:

श्रीनगर : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय चर्चा के पहले पाकिस्तानी दल से भेंट करने की मंशा रखने वाले अलगाववादियों को नज़रबंद कर दिया गया था। इस दौरान हुर्रियत काॅन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी को भी नज़रबंद कर दिया गया। अलगाववादी इस बात के विरोध में उतर आए। मामले में यह बात सामने आई कि गिलानी समर्थकों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने पानी की धार फैंककर भीड़ को तितर- बितर करने वाले वाहन का भी प्रयोग किया।

वाॅटर कैनन के प्रयोग के ही साथ हर मोर्चे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस से ही जा भिड़े। पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान करीब 4 समर्थक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गिलानी के अलावा पार्टी के नेता बिलाल लोन को भी पकड़ लिया गया। मगर कुछ देर बाद उन्हें पकड़ लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गिलानी द्वारा रविवार को आयोजित किए जाने वाले सेमिनार की जानकारी नहीं दी गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -