Suzuki की इन बाइक्स और स्कूटर ने जुलाई माह में भारतीय मार्केट में हुई प्रदर्शित
Suzuki की इन बाइक्स और स्कूटर ने जुलाई माह में भारतीय मार्केट में हुई प्रदर्शित
Share:

भारत में Suzuki ने जुलाई महीने में अपने तीन प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. इनमें पहला Suzuki Gixxer 155 है जिसे कंपनी ने कॉस्मैटिक बदलावों के साथ उतारा है. वहीं, Access 125 स्पेशन एडिशन में लॉन्च हुई है. जबकि, Gixxer SF का MotoGP Edition अलग कलर स्कीम के साथ लॉन्च हुआ है. आज हम आपको इन बाइक्स और स्कूटर के परफॉर्मेंस और कीमत के साथ नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इन स्कूटर की तुलना में Honda Activa ने हासिल की जबदस्त सेल्स

Suzuki Gixxer 155/ Suzuki Gixxer 150


कंपनी ने पावर के लिए 2019 Suzuki Gixxer 150 में 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.2019 Suzuki Gixxer 150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है.

Ducati Diavel 1260 : ग्राहकों के लिए होगी दमदार बाइक, जानिए अन्य फीचर

अगर बात करें नई Suzuki Gixxer 155 की डिजाइन को कंपनी ने रीबिल्ड किया है, जिसका लुक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा एग्रेसिव हो गया है. इसमें नया LED हेडलैंप और नया टेल सेक्शन दिया गया है. इसके अलावा ऑरेंज बैकलिट यूनिट की जगह इसमें नया व्हाइट बैकलिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.

Benelli, Hyosung बाइक की इस दिन होगी नीलामी

अपने स्कूटर सेंगमेंट मे Suzuki Access 125 SE में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पुराने वर्जन वाला ही इंजन दिया गया है. इसमें पावर के लिए एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर 124 सीसी इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.Suzuki Access 125 SE की एक्स-शोरूम कीमत 61,788 रुपये है.

Hero Splendor ने हासिल किया नंबर 1 बाइक का खिताब, ये है पूरी सेल्स रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे किGixxer SF MotoGP Edition में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.Suzuki Gixxer SF MotoGP Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 110,605 रुपये है. इसमें Suzuki Ecstar MotoGP टीम से लिया रेसिंग ब्लू बॉडी कलर और ग्राफिक्स है. इसके साइड पर 'Suzuki Ecstar' लिखा डिजाइन दिया गया है.

Hero Maestro Edge 125 की कीमत में आया उछाल, ये है लेटेस्ट प्राइस

विदेशी मार्केट में Royal Enfield की 650cc मोटरसाइकिल ने मचाया तहलका

Triumph Daytona Moto2 होगा पावरफुल बाइक, ये है अन्य फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -