Hero Splendor ने हासिल किया नंबर 1 बाइक का खिताब, ये है पूरी सेल्स रिपोर्ट
Hero Splendor ने हासिल किया नंबर 1 बाइक का खिताब, ये है पूरी सेल्स रिपोर्ट
Share:

पिछले साल के मुकाबले इस समय टू-व्हीलर वाहन इंडस्ट्री में इस साल जून 2019 में टू-व्हीलर्स की बिक्री कम हुई है. देश में हीरो और होंडा दोनों टू-व्हीलर्स कंपनी अपने-अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेलिंग वाली कंपनियां हैं. जून 2019 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स में हीरो और होंडा दोनों की वाहन शामिल हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Xtreme 200R और Xtreme 200S की कीमत में हुई बढोंत्तरी, फिर भी है ग्राहकों की पहली पंसद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर कुल 2,42,743 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर वन है. होंडा एक्टिवा पिछले साल के मुकाबले एक स्थान नीचे आकर जून 2019 2,36,739 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. हीरो एचएफ डीलक्स 1,93,194 यूनिट्स के साथ जून 2019 में भी तीसरे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में जून 2018 के मुकाबले इजाफा हुआ है. होंडा सीबी शाइन 84,871 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में जून 2018 के मुकाबले गिरावट आई है. बजाज पल्सर 83,008 यूनिट्स के साथ पांचवे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है.

इन स्कूटर की तुलना में Honda Activa ने हासिल की जबदस्त सेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हीरो ग्लैमर 69,878 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर है, जिसकी बिक्री में जून 2019 के मुकाबले इजाफा हुआ है. बजाज प्लेटिना 56,947 यूनिट्स के साथ 7वें स्थान पर है. टीवीएस जुपिटर 56,254 यूनिट्स के साथ 8वें स्थान पर है, जिसकी बिक्री में बीते वर्ष के मुकाबले गिरावट आई है. हीरो पैशन 56,143 यूनिट्स के साथ 9वें स्थान पर है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट आई है. टीवीएस एक्सएल सुपर 53,253 यूनिट्स के साथ 10वें स्थान पर है, जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है.

टॉप 10 टू-व्हीलर्स

मॉडल जून 2019    

हीरो स्प्लेंडर 2,42,743,होंडा एक्टिवा 2,36,739,हीरो एचएफ डीलक्स 1,93,194,होंडा सीबी शाइन 84,871,बजाज पल्सर 83,008 हीरो ग्लैमर 69,878, बजाज प्लेटिना 56,947,टीवीएस जुपिटर 56,254, हीरो पैशन 56,143, टीवीएस एक्सएल सुपर 53,253 

Benelli, Hyosung बाइक की इस दिन होगी नीलामी

Ducati Diavel 1260 : ग्राहकों के लिए होगी दमदार बाइक, जानिए अन्य फीचर

भारत में Honda Forza 300 हो सकती है पेश, जानिए अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -