इन स्कूटर की तुलना में Honda Activa ने हासिल की जबदस्त सेल्स
इन स्कूटर की तुलना में Honda Activa ने हासिल की जबदस्त सेल्स
Share:

हर उम्र के ग्राहकों में स्कूटर पॉप्युलर है. यही वजह है कि लगभग हर प्रमुख टू-वीलर कंपनी के स्कूटर मार्केट में उपलब्ध हैं. इनमें होंडा का ऐक्टिवा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है. ऐक्टिवा का यह जलवा पिछले महीने यानी जून में भी बरकरार रहा. जून में होंडा ऐक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। हालांकि, पिछले साल जून की तुलना में इस साल जून में ऐक्टिवा की बिक्री में करीब 19 पर्सेंट गिरावट हुई है. इसके बावजूद टॉप 5 स्कूटर्स की कुल बिक्री में करीब 50 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले ऐक्टिवा की है. आज हम आपको इन स्कूटर्स की सेल्स के बारें  

मोदी सरकार करेगी नियमों में बदलाव, समाप्त होगा 'ड्राइविंग लाइसेंस' को लेकर फर्जी काम

​Hero Destini हीरो डेस्टिनी ने जून में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर कब्जा जमाया है. जून में 11,292 डिस्टिनी स्कूटर बिके. पिछले साल जून में यह स्कूटर टॉप 10 की लिस्ट में नहीं था। इसकी शुरुआती कीमत 55,580 रुपये है.

भारत में सुजुकी ने इस सप्ताह पेश की ये पावरफुल बाइक

​Honda Grazia यह जून में 10वां सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा. जून में 10,388 होंडा ग्राजिया की बिक्री हुई है. हालांकि, पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में इसकी बिक्री में 51.53 पर्सेंट की गिरावट हुई है. जून 2018 में 21,432 ग्राजिया बिके थे. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 61,002 रुपये है.

इस बाइक से Bajaj Pulsar 250 Adventure होगी सस्ती, जल्द होगी लॉन्च

​TVS Scooty Pep+ टीवीएस का यह पॉप्युलर स्कूटर 10,631 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है. जून 2018 की तुलना में इस साल बिक्री में 12.39 पर्सेंट की गिरावट हुई है. पिछले साल जून में 12,135 स्कूटी पेप प्लस बिकी थी. इसकी शुरुआती कीमत 43,264 रुपये है.

Revolt RV 400 होगी पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाइक, जानिए लॉन्च डेट

​Yamaha Ray 10,696 यूनिट बिक्री के साथ यामाहा का यह स्कूटर जून में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. जून 2018 में 12,416 यूनिट की तुलना में इस साल जून में इसकी बिक्री 13.85 पर्सेंट कम हुई है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 52,247 रुपये है.

Xtreme 200R और Xtreme 200S की कीमत में हुई बढोंत्तरी, फिर भी है ग्राहकों की पहली पंसद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -